GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    FARIDABAD

    फरीदाबाद चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और अमृता हॉस्पिटल ने चलाया प्लांटेशन ड्राइव 2025-26

    (Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    फरीदाबाद चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और अमृता हॉस्पिटल ने चलाया प्लांटेशन ड्राइव 2025-26

    नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा और अनुपमा अंजलि एडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी उपस्थित रही

    Bharat Darshan Faridabad News, 01 August 2025 : फरीदाबाद चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और अमृता हॉस्पिटल के सौजन्य से  ट्री प्लांटेशन ड्राइव 2025-26 से  गुरुवार को शुरू किया गया। इस अवसर पर  चीफ गेस्ट नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा और अनुपमा अंजलि एडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी रही। जिनका अमृता हस्पताल के संरक्षक  निजामृतानंद पूरी द्वारा चैंबर के प्रधान  एच के बत्रा, महासचिव रोहित रुंगटा का सहित तमाम एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। 

    FCCI-4 इस कार्यक्रम में ट्री प्लांटेशन ड्राइव के तहत पीपल, बरगद , जामुन, अमरूद, शहतूत  सहित कई पौधे लगाए गए। इस अवसर पर  नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि पर्यावरण का महत्व को समझना हम सबके लिए बहुत ही जरूरी है। ईश्वर ने हमें प्रकृति की सारी चीजें मुफ्त में दीं, ताकि हम उनका यथा उपयोग कर सकें, पर हमने विकास और आधुनिकता के नाम पर प्रकृति का ऐसा दोहन किया कि आज हमें उसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। जल, शुद्ध वायु, पेड़-पौधे और न जाने कितनी चीजें जो प्रकृति का मुफ्त उपहार थीं, आज खरीद रहे हैं और भविष्य के लिए डर भी रहे हैं कि कहीं वह खत्म न हो जाए। डरना भी जरूरी है, क्योंकि कोई भी चीज असीमित नहीं होती। सब कुछ नश्वर है और एक दिन उसे खत्म हो ही जाना है, इसलिए संरक्षण जरूरी है। फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का उन्होंने इस ड्राइव के लिए हार्दिक बधाई दी।

    FCCI-6

    FCCI-12-copyएडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी अनुपमा अंजलि ने कहा कि पर्यावरण को बचाना एक सामूहिक जिम्मेदारी है, और हम सभी को मिलकर इसके लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। मानसून सीजन पेड़ पौधे लगाने के लिए पर्याप्त समय होता है। इस समय पौधे आसानी से लग जाते है। एसोसिएशन ने अमृता हस्पताल के साथ जो ड्राइव चलाया है वह बहुत सराहनीय कदम है। फरीदाबाद को स्वच्छ और साफ हवा के लिए सभी को सामूहिक रूप से अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। तभी शहर ग्रीन सिटी को और आगे बढ़ेगा।

    FCCI-5अमृता हस्पताल के संरक्षक  निजामृतानंद पूरी ने कहा कि आज आरपीएस सेक्टर 88 मां अमृतानंदन मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए गए है जिसमें एफसीसीआई का योगदान अहम रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण हमारे जीवन के लिए अत्यंत जरूरी हैं। इनके बिना जीवन संभव नहीं है, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम इसका संरक्षण करें। समाज के सभी वर्ग इसमें अपना योगदान दे भी रहे है। इसमें और जागरूकता लाकर हम अपने आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ आबोहवा दे सकते है।

    चैंबर्स के प्रेसिडेंट एच के बत्रा ने कहा कि चैंबर्स समाज के सभी वर्ग के हितों पर कार्य करता है आज के इस सफल कार्यक्रम के लिए अमृता हस्पताल के संरक्षक  निजामृतानंद पूरी जी का धन्यवाद करते है जिनके शुभ आशीष से यह ड्राइव चला। उन्होंने कहा कि  चैंबर्स समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने के लिए कटिबद्ध है। पर्यावरण का मुद्दा शहर के लिए जटिल मुद्दा है उसके लिए सभी को साथ चलते हुए ऐसे मुहिम चलाते रहना होगा। चैंबर्स के महासचिव रोहित रुंगटा ने कहा कि ट्री प्लांटेशन ड्राइव 2025-26 के तहत आज जितने पौधे लगाए गए है उनके संरक्षण का काम एसोसिएशन करेगा । क्योंकि पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना भी अतिआवश्यक है। चैंबर्स आज की मुहिम में शामिल सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता है । जिन्होंने इस ड्राइव में भाग लिया है। प्लांटेशन ड्राइव में सुरेन्द्र कपूर, प्रेम अमर , सचिन खोसला, जितेंद्र मंगला , दिनेश शर्मा , राज के अग्रवाल, पंकज पराशर , विशाल गुप्ता , आईपी सिंह, अनिल राहत , राकेश राठौर सहित कई लोगों ने भाग लिया।