GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    FARIDABAD

    युवाओं को रोजगार का तोहफा दिलाने के लिए तैनात रहेंगे सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, 26 व 27 को छुट्टी रद्द

    (Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    युवाओं को रोजगार का तोहफा दिलाने के लिए तैनात रहेंगे सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, 26 व 27 को छुट्टी रद्द

    अभ्यार्थियों को इमरजेंसी हेल्पलाइन और पिक-ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध कराएगा प्रशासन : डीसी 

    Bharat Darshan Faridabad News, 16 July 2025 : हरियाणा सरकार युवाओं के भविष्य को संवारने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की अध्यक्षता में आगामी सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर हरियाणा के सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करना था।श्री खुल्लर ने बैठक में स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा सीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को 'तीज' के तोहफे के रूप में ज़रूरतमंद अभ्यार्थियों को आपातकालीन परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में कोई बाधा न हो। उन्होंने सभी जिलों को निर्देश दिए कि परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ हो और समयबद्ध रूप से संचालित की जाए।बैठक के उपरांत फरीदाबाद के उपायुक्त श्री विक्रम सिंह ने बताया कि दिनांक 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, और उनकी सभी प्रकार की छुट्टियाँ रद्द कर दी जाएंगी। डीसी ने कहा कि यह परीक्षा राज्य के लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के दरवाज़े खोलने का एक बड़ा अवसर है, इसीलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा में शामिल हो रहे किसी भी अभ्यार्थी का पेपर सिर्फ इसलिए न छूटे कि उसे समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुँचने के लिए वाहन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ज़रुरतमंद अभ्यार्थियों को पिक एंड ड्रॉप सुविधा प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर अभ्यार्थी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकेंगे। वहीं डायल 112 पर तैनात गाड़ियाँ और पुलिस राइडर गश्त करते रहेंगे और ज़रूरत पड़ने पर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी प्रदान करेंगे।उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के दिन जल्द सुबह से ही ग्रामीण रूट्स पर विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी, ताकि दूरदराज के गांवों से आने वाले छात्र भी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुँच सकें। इस व्यवस्था को लेकर रोडवेज विभाग, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के बीच समन्वय सुनिश्चित किया गया है। डीसी ने यह भी कहा कि सीईटी परीक्षा के मद्देनजर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, साथ ही परीक्षा केंद्रों के आस-पास कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती होगी। उन्होंने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले परख ली जाएं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक योजनाएं भी तैयार रहें। उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन फरीदाबाद, युवाओं को रोजगार का यह तोहफा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर पात्र अभ्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने का समान अवसर मिले। बैठक में एडीसी सतबीर मान, डीसीपी उषा देवी, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, आरटीए मुनीश सहगल, जीएम रोडवेज फरीदाबाद शिखा अंतिल, सीटीएम अंकित कुमार सहित शिक्षा, पुलिस एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।