GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    FARIDABAD

    13 जुलाई को अनंगपुर में होगी राष्ट्रीय महापंचायत, पूरे देश से नेता करेंगे शिरकत

    (Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    13 जुलाई को अनंगपुर में होगी राष्ट्रीय महापंचायत, पूरे देश से नेता करेंगे शिरकत

    Bharat Darshan Faridabad News, 04 July 2025 : अनंगपुर गांव में हो रही तोड़फोड़ को लेकर शुक्रवार को फरीदाबाद, गुड़गांव नोएडा एवं यूपी के अनेक दिग्गज गुर्जर नेता गांव अनंगपुर स्थित कांत एनक्लेव में जयवीर भड़ाना के निवास पर एकत्रित हुए। इस सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बढ़कर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे चौधरी विजय प्रताप सिंह ने की। सभा को संबोधित करते हुए विजय प्रताप सिंह ने कहा की अनंगपुर गांव 1500 साल से बसा हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सूरज कुंड मेला इस गांव की पहचान है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में सुप्रीम कोर्ट में जो तथ्य पेश किए हैं, वो गलत हैं और बदनियती से पहले बैंक्वेट हॉल व फार्म हाउस और उसके बाद लोगों के घरों को तोड़ा गया। विजय प्रताप ने भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को आश्वासन एक महीने पहले अपने यहां बुला कर दिया उसके बावजूद फिर से गांव में जेसीबी आ जाती है। लोग सोकर भी नहीं उठे थे कि गैर कानूनी रूप से मकान तोड़ दिए जाते हैं। उन्होंने मांग की, कृष्णपाल गुर्जर गांव में आएं लोगो को मुआवज़े की घोषणा करें और सुप्रीम कोर्ट में सरकार की तरफ़ से सही तथ्य रखवाकर ये तोड़फोड़ बंद कराएं, नहीं तो अगले रविवार यानि 13 जुलाई को गांव अनंगपुर में देश की बड़ी पंचायत होगी, जिसमें देशभर से लोग जुटेंगे। इस महापंचायत में कांग्रेस के बड़े नेता भी शिरकत करेंगे। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आने वाली 13 जुलाई को होने वाली महापंचायत अपने आप में नया इतिहास रचेगी। सरकार ने अपने सभी रास्ते बंद कर लिए हैं, अब आंदोलन नया रूप ले चुका है और हम सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने वाले नहीं हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेश से आए विरजेश भाटी, डॉ जतन, विकाश भाटी, आलोक नागर, रोहताश बेदी, विजय खटाना पार्षद सोहना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश पंडित, नेपाल कसाना, दिवाकर बिधूड़ी, विजय प्रताप लोकेश भाटी, तपेंद्र भड़ाना, सतीश भड़ाना, विजयपाल सरपंच, राजकुमार भड़ाना, जयवीर भड़ाना, यूपी से किसान मोर्चा के युवा अध्यक्ष, प्रवक्ता एवं संगठन मंत्री सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किए।