GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    FARIDABAD

    घर में घुस कर तोड़ फोड़ करने और मोटरसाईकिल को आग लगाने के मामले पुलिस थाना भूपानी की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    (Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    घर में घुस कर तोड़ फोड़ करने और मोटरसाईकिल को आग लगाने के मामले पुलिस थाना भूपानी की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    Bharat Darshan Faridabad News, 15 May 2025 : बता दे कि दीपक वासी शेरपुर, फरीदाबाद ने पुलिस थाना भूपानी में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके पडोसियों के बीच 30 अप्रैल को लड़ाई झगड़ा हो गया था जिसमें उसने बीच बचाव करवाया था। जिसके के लिए उसका पडोसी राधेश्याम व उसका परिवार उससे रंजिश रखने लगा। जिसके बाद राधेश्याम व राकेश 2 मई की रात को कुछ लोगों को लेकर उसके घर में आया और उसके परिवार के साथ मारपिटाई की तथा घर का सामान तोड़ दिया और मोटरसाईकिल पर पैट्रोल डाल के आग लगा दी। जिस शिकायत पर पुलिस थाना भूपानी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भूपानी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश वासी टीकावली व मलकित वासी किदावली को गिरफ्तार किया है।  पुछताछ में सामने आया कि आरोपी राकेश ने मार पिटाई की योजना बनाई थी और अन्य लोगों को बुलाया था। आरोप राकेश बोरिंग करने का तथा मलकित खेती बाड़ी करता है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। अन्य की तलाश जारी....