(Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com
Bharat Darshan Faridabad News, 13 May 2025 : ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पाली, फरीदाबाद के ( संस्थापक एवम अध्यक्ष परम श्रद्धेय गुरूजी योगीराज ओ३मप्रकाश महाराज जी के पावन सानिध्य में चल रहे ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पाली, फरीदाबाद के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई बोर्ड की कक्षा दस (सेकेंडरी) में उत्तीर्ण होने का शत प्रतिशत एवं कक्षा बारहवीं (सीनियर सेकेंडरी) में 93.33 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।
ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए योगीराज ओमप्रकाश महाराज जी ने इसे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत व लगन का नतीजा बताया व सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल प्रबंधक श्रीमति मनोरमा याज्ञिक, प्रधानाचार्या डॉ अंजू कुमारी , निदेशक शिक्षा डॉ सुरेश कुमार सिंह, डॉ मलय याज्ञिक आदि ने विद्यार्थियों को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया।
नए सत्र के लिए ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान (मेडिकल एवं नॉन मेडिकल), वाणिज्य (कामर्स), कला संकाय में विद्यार्थियों का एडमिशन खुला है, इच्छुक अभिभावक गण एवं विद्यार्थी स्कूल में संपर्क कर सकते है।