(Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com
जमीन, हवा और समुद्र….सभी तरह की सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति
Bharat Darshan New Delhi News, 10 May 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच शनिवार को विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि दोनों पक्षों में आज शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है। भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस और भविष्य में उकसावे का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। यह टिप्पणी दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के तुरंत बाद आई है। इसी बीच, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “हम आज बनी सहमति का पालन करेंगे। भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार, सतर्क और भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।” वहीं, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “स्कार्दू, जैकोबाबाद और भोलारी जैसे महत्वपूर्ण पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, एडी हथियार प्रणाली और रडार के नुकसान से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की रक्षा करना असंभव हो गया है। हालांकि आज संघर्ष विराम होने के बाद हम उसका पालन करेंगे, हम भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि भारत के एस-400 मिसाइल बेस को नष्ट करने का पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से झूठा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाने के कई प्रयास किए हैं। सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को जमीन और हवा दोनों क्षेत्रों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सैन्य अधिकारी ने यह भी कहा कि ब्रह्मोस प्रतिष्ठान को नष्ट करने का पाकिस्तान का दावा झूठा है।
वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर कमोडोर रघु आर नायर ने कहा, “समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सहमति बन गई है। भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेनाओं को इस सहमति का पालन करने का निर्देश दिया गया है।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमोडोर रघु नायर ने कहा कि बावजूद इसके पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मजबूती से जवाब दिया जाएगा और भविष्य में हर उकसावे वाली कार्रवाई पर निर्णायक जवाब दिया जाएगा। कमोडोर रघु नायर ने कहा, ‘‘हम आज बनी सहमति का पालन करेंगे, लेकिन हम भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘राष्ट्र की रक्षा के लिए जिस भी अभियान की आवश्यकता होगी, हम उसे शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मजबूती से और भविष्य में हर बार उकसावे पर निर्णायक जवाब दिया जाएगा।