(Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com

Bharat Darshan Palwal News, 01 August 2024 : संभार्य फाउंडेशन ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को व्हील चेयर, स्ट्रेचर और पेशेंट बेड भेंट किए। फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक अभिषेक देशवाल ने कुलपति डॉ. राज नेहरू की उपस्थिति में चिकित्सा संबंधी यह सामान विश्वविद्यालय के स्टाफ को सौंपा। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने संभार्य फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों को सेवा कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। इससे दूसरे सक्षम लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। संभार्य फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक अभिषेक देशवाल ने कहा कि समाज सेवा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने इस सहयोग के लिए संभार्य फाउंडेशन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने इस सेवा कार्य में भूमिका निभाने के लिए मूल्यांकन एवं प्रमाणन विभाग की संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता के प्रयासों की भी सराहना की।