(Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com
पिछले 76 वर्षों से विधार्थियों में राष्ट्र- भावना भर रही एबीवीपी
Bharat Darshan Faridabad News, 10 July 2024 : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस विचार संगोष्ठी के रूप में मनाया गया विचार संगोष्ठी की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनमोहन गुप्ता जी, विषय उपस्थिति के रूप में अभाविप हरियाणा प्रांत मंत्री राहुल वर्मा जी, विभाग प्रमुख कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में डॉ आज़ाद भड़ाना जी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुश्री कंचन डागर जी ने दीप प्रज्वलन कर की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के विभाग प्रमुख आज़ाद भड़ाना ने अभाविप के इतिहास और विकास के बारे में विद्यार्थियों को बताते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद की भावना भरने का कार्य करता है ताकि आज का युवा ज्ञान शील एकता के मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में उसका साथ दे सकें विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा वह एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जिसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई नाता नहीं है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अपना रजिस्ट्रेशन व विधान है विद्यार्थी परिषद ने समय-समय पर बड़े-बड़े छात्र आंदोलन वह धारा 370 हटाने व एनआरसी लागू कराने हेतु अनेक संघर्ष किए है वहीं अभाविप हरियाणा प्रांत मंत्री राहुल वर्मा जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उद्देश्य का कार्यप्रणाली पद्धति के बारे में बताते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने वाला छात्र संगठन है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् युवा में स्वामी विवेकानंद के विचारों को भरने का काम करता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनमोहन गुप्ता जी ने कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन करते हुए अपने अनुभव सांझा किए उन्होंने बताया किसी प्रकार एबीवीपी युवाओं में राष्ट्र भावना को जागृत करने का काम करती है, एबीवीपी को अनुशासन के रूप में जाना जाता है,वही विशिष्ट अतिथि सुश्री कंचन डागर जी ने कार्यकर्ताओ को विद्यार्थी परिषद के 76 वर्षो के संघर्ष और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के विचार पर कार्यकर्ताओ के तप को याद किया वहीं कार्यकर्ता विकास के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री मनजीत ईगराह जी, विभाग संयोजक दीपक भारद्वाज जी, ज़िला प्रमुख सरोज कुमार जी,जिला संयोजक रमन पराशर जी, नगर मंत्री युधिस्ठिर जी, दिव्यांश जी ,नगर मंत्री सिद्धार्थ, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य खूशबु, सुषमा स्वराज कॉलेज अध्यक्ष मीनाक्षी सदस्य पूजा मीनाक्षी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें