(Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com
Bharat Darshan Faridabad Crime News, 29 June 2024 : पुलिस उपायुक्त सैन्ट्रल जसलीन कौर के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-15 की टीम ने घर से ए.सी. मशीन के कार्ड व पार्ट चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल उर्फ विजय कुमार मूल रुप से उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती पोस्ट बेदिपुर के गांव का तथा वर्तमान में दिल्ली मीठापुर का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से मीठापुर दिल्ली एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ए.सी. सर्विस करने की कम्पनी में नौकरी करता था। जिसकी कुछ समय पहले नौकरी छुट गई थी और आरोपी पहले भी जिस घऱ में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था उसमें ए.सी. मशीन की सर्विस करने के लिए आता रहता था। वारदात वाले दिन भी आरोपी घऱ में ए.सी. मशीन की सर्विस के नाम पर आया था। जो आरोपी ने एसी मशीन के कार्ड व अन्य पार्ट चोरी कर लिए। जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है। आरोपी को मामले में बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता।