GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    NATIONAL

    यूपी से कौन बनेंगे मोदी के वजीर? गणित बैठाने में जुटा हाईकमान, चर्चा में हैं ये नाम

    (Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    यूपी से कौन बनेंगे मोदी के वजीर? गणित बैठाने में जुटा हाईकमान, चर्चा में हैं ये नाम

    Bharat Darshan Faridabad News, 07 June 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। नौ जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद शपथ लेंगे। इस बीच वेस्ट यूपी के मोदी के वजीर बनने के लिए तमाम बड़े चेहरे जुगत भिड़ा रहे हैं। लोगों की निगाह इस बात पर है कि मोदी मंत्रिमंडल में वेस्ट यूपी से किसे जगह मिलेगी। जानकारों की मानें तो रेस में जयंत चौधरी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेंद्र नागर, महेश शर्मा, राजकुमार चाहर, हेमा मालिनी और अरुण गोविल समेत कई नाम हैं। बीजेपी संगठन से जुड़े के प्रदेश पदाधिकारी के मुताबिक, जातिगत गणित तैयार किया जा रहा है। उसी के मुताबिक मंत्री बनाए जाएंगे। बीजेपी सूत्रों का दावा है कि 9 जून को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। उसके बाद दूसरे चरण में कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। शनिवार शाम तक मंत्री कौन बनेगा? इसकी लिस्ट फाइनल कर संबंधित सांसदों को शपथ लेने की सूचना दे दी जाएगी। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। नौ जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच वेस्ट यूपी के मोदी के वजीर बनने के लिए तमाम बड़े चेहरे जुगत भिड़ा रहे हैं। लोगों की निगाह इस बात पर है कि मोदी मंत्रिमंडल में वेस्ट यूपी से किसे जगह मिलेगी। जानकारों की मानें तो रेस में जयंत चौधरी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेंद्र नागर, महेश शर्मा, राजकुमार चाहर, हेमा मालिनी और अरुण गोविल समेत कई नाम हैं। बीजेपी संगठन से जुड़े के प्रदेश पदाधिकारी के मुताबिक, जातिगत गणित तैयार किया जा रहा है। उसी के मुताबिक मंत्री बनाए जाएंगे। बीजेपी सूत्रों का दावा है कि 9 जून को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। उसके बाद दूसरे चरण में कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। शनिवार शाम तक मंत्री कौन बनेगा? इसकी लिस्ट फाइनल कर संबंधित सांसदों को शपथ लेने की सूचना दे दी जाएगी। दरअसल, इस बार यूपी खासकर वेस्ट यूपी में बीजेपी के लिए चुनाव परिणाम निराशाजनक रहा है। इसकी असर जहां यूपी से मोदी कैबिनेट में जगह पाने वाले सांसदों की तादाद कम रहेगी वहीं 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए सियासी गणित बैठाने के लिए नामों का चयन किया जाएगा। भाजपा के सीनियर लीडर की मानें तो भाजपा ने मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए अपनी ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। इसके मुताबिक जनता दल यूनाइटेड और टीडीपी को एक कैबिनेट मंत्री, दो-दो राज्य मंत्री, शिवसेना शिंदे और लोजपा (आर) को एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री, जनता दल एस को एक कैबिनेट मंत्री, जनसेना, रालोद को एक-एक मंत्री स्वतंत्र प्रभार, अपना दल, हम जैसे अन्य दलों को एक-एक राज्यमंत्री दिया जा सकता है। इसी के साथ भाजपा लोकसभा अध्यक्ष का पद अपने पास रखेगी। इससे सभी सहयोगी दलों से शुक्रवार को जानकारी दे दी गई। वेस्ट यूपी के बारे में बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी का मंत्री बनना लगभग तय हैं। रालोद के दो सांसद जीते हैं। जयंत राज्ससभा सदस्य हैं। उनके दोनों सांसद पहली बार जीते हैं। इसलिए, जयंत खुद मंत्री बनेंगे। जिस वक्त जयंत भाजपा से गठबंधन की थी, तब भी कहा जा रहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर जयंत मोदी टीम में शामिल होंगे। वैसे जाट चेहरे के तौर पर भी जयंत को लेने से भरपाई हो जाएगी। पूर्व मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह इस बार बागपत से चुनाव नहीं लड़े। यह सीट रालोद के कोटे में चली गई थी। पूर्व मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से चुनाव हार गए हैं। फतेहपुर सीकरी से जरूर राजकुमार चाहर एक और जाट चेहरा बीजेपी के हैं। बीजेपी अपने कोटे से उनको भी मौका दे सकती है, या फिर मथुरा से हैटट्रिक लगाने वाली भाजपा नेत्री ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को इस बार मौका मिल सकता हैं। वह अनुभवी हैं। फिल्मी हस्ती हैं। महिला कोटा भी पूरी करेंगी और स्मृति ईरानी के हारने के बाद उनकी जगह भी आसानी से भर सकेगी।

    जाट कोटा जयंत और हेमा मालिनी से पूरा करने के साथ वैश्य और ब्राह्मण कोटे से वेस्ट यूपी को नुमाइंदगी दी जा सकती हैं। इसके लिए मेरठ से राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई, गौतमबुद्ध नगर से रिकार्ड वोटों से विजयी हुए पूर्व मंत्री महेश शर्मा, गाजियाबाद से जीते अतुल गर्ग और मेरठ से जीते रामायण सीरियल में राम का रोल करने वाले अरुण गोविल की भी लॉटरी लग सकती हैं।

    गुर्जरों को जगह देने के लिए वेस्ट यूपी से राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर और अमरोहा से जीते कंवर सिंह तंवर की लॉटरी खुल सकती हैं। कंवर सिंह तंवर भी दूसरी बार एमपी बने हैं और नागर भी पुराने अनुभवी हैं। वह एमएलसी, सांसद और राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं।