(Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com
Bharat Darshan Faridabad News, 15 January 2024 : डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक मामले में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने देसी कट्टा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रीतम वासी राजीव कालोनी बल्लबगढ़ को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-58 के शराब ठेका के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का पिता सेक्टर-58 में चाय की दुकान चलाता है। आरोपी अपने पिता की दुकान पर कई बार जाता रहता है। जहां पर आरोपी ने किसी ट्रक ड्राईवर से शौकिया तौर पर रखने के लिए 5000/-रु में देसी कट्टा खरीदा है। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी व स्नैचिंग के थाना सेक्टर-58 व मुजेसर में 2 मामले दर्ज है। आरोपी नशे का आदि है। आरोपी पहले मामलो में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी अभी पहले मामलों में जमानत पर है। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता।