(Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com
Bharat Darshan Faridabad News, 25 December 2023 : फरीदाबाद के महावीर नगर स्थित श्री महावीर मंदिर (प्राचीन हनुमान मंदिर) की ओर से आज हनुमान चालीसा एवं कलश यात्रा का बड़ी धूमधाम से ओल्ड फरीदाबाद में निकाली गई। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत के भव्य दर्शन कर भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए। विभिन्न स्थानों पर फूलमालाओं से जय श्रीराम के जयकारों से कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा वातावरण राममय नजर आ रहा था। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान मूलराज नंदराजोग, पंडित राजीव शास्त्री, सतपाल चौधरी, टीटू मटकेवाला, धर्मवीर चौधरी, पवन अरोड़ा, धीरज वधवा, पिंटू सैनी, रमेश चौधरी, प्रेम सिंह, पप्पू नागपाल, बोधराज मक्कड़, सरजू आहूजा, दिनेश सदाना, सुनील शर्मा, संजय टुटेजा, सेवादार टोनी पहलवान एवं समस्त महिला मंडल महावीर नगर एवं शहर के अनेक गणमान्य विशेष रूप से व्यक्ति मौजूद रहे।यात्रा में मिले में पुलिस, नगर निगम व जिला प्रशासन के सहयोग पर आभार जताते हुए सेवादार टोनी पहलवान ने कहा कि जैसे-जैसे अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन की तिथि समीप आ रही है वैसे-वैसे श्री राम भक्तों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। आज श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी से पीले चावल के रूप में निमंत्रण यहां पहुंचा जिसका सभी ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान कलश यात्रा में सैकड़ों माताओं-बहनों ने कलश उठाए। सेवादार टोनी पहलवान ने कहा कि 500 वर्षों के बाद ये शुभ घड़ी आई है, जिसके चलते क्षेत्रवासी अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर के उदघाटन को लेकर खासे उत्साहित हैं। उल्लेखनीय है कि आगामी 22 जनवरी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में श्री राम मंदिर का विधिवत उदघाटन किया जाएगा।