GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    LIFESTYLE

    ट्रैवलिंग में बनाएं करियर, मिलेगा देश-दुनिया भर में घूमने का मौका, करें ये कोर्सेज

    (Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    ट्रैवलिंग में बनाएं करियर, मिलेगा देश-दुनिया भर में घूमने का मौका, करें ये कोर्सेज

    Bharat Darshan Faridabad News, 08 June 2024 : एक समय था कि सब को डॉक्टर और इंजीनियर फील्ड में ही जाना पसंद होता था,लेकिन अब दौर बदल चुका है।  दरअसल, अब वो स्टीरियोटाइप का दौर लगभग खत्म हो गया है, जहां बच्चों के करियर के लिए उसके पेरेंट्स ही निर्णय लेते थे। आजकल ऐसा नहीं रह गया है। अब बच्चे अपनी पसंद के हिसाब से करियर को चुनते हैं। ऐसे में, आज हम बात कर रहे है कि ट्रैवलिंग में करियर बनाने की। अगर आप घूमने का शौक रखते हैं, तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं ट्रैवलिंग से जुड़े कोर्सेज के बारे में, जिन्हें आप कर सकते हैं।

    ट्रैवल से जुड़े कोर्स क्या-क्या हैं

    आप किसी भी विषय में 12वीं पास करने के बाद बीए इन टूरिज्म मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट,  बीएससी इन हॉस्पिटैलटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट जैसे कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा, आप टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएस भी कर सकते हैं। इतनी ही नहीं, आप टूरिज्म में एमबीए कर सकते हैं।

    ट्रैवल संबंधित कोर्स के लिए कॉलेज

    -इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, ग्वालियर

    -जामिया मिलिया इस्लामिया,

    -नेशनल इंस्टूट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद

    -केरल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल स्टडीज, तिरुवनंतपुरम

    -सेंटर फॉर टूरिज्म स्टडीज, पुडुचेरी

    -इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, थाणे

    कोर्स के बाद कैसा होगा करियर

    जब आपका टूरिज्म कोर्स हो जाए तो आप किसी भी अच्छी कंपनी से इंटर्नशिप करके जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। इनमें, ट्रेवल एजेंट, टूर गाइड,  टूरिज्म मैनेजर, ट्रेलव एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म ऑफिसर, ट्रेवल स्पेशलिस्ट, हॉलिडे एडवाइजर, ट्रेवल कंसल्टेंट, कस्टमर सर्विस मैनेजर आदि शामिल हैं। मार्केट में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो टूर पैकेज प्लान करती है। इस फील्ड मे आपके शुरुआती सैलरी के तौर पर 15 से 20 हजार रुपये तक मिल सकते हैं। वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर आपकी सैलरी के साथ पोस्ट भी बढ़ेंगे, जिससे आप आगे चलकर लाखों में कमा सकते हैं।aa