GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    BUSINESS

    बीवाईएसटी को और प्रभावी रूप से मिलेगा : सुश्री शालिनी गुलाटी

    (Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    बीवाईएसटी को और प्रभावी रूप से मिलेगा : सुश्री शालिनी गुलाटी

    जे.पी. मल्होत्रा को भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट का चेयरमैन मैंटर चैप्टर फरीदाबाद किया नियुक्त

    Faridabad News, 15 June 2021 (bharatdarshannews.com) : भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट ने वर्ष 2021-22 के लिये विभिन्न कमेटियों के आफिस वेरियर्स की घोषणा की है। जूम प्लेटफार्म पर आयोजित एक बैठक में प्रोजैक्ट हैड सुश्री शालिनी गुलाटी ने आधिकारिक रूप से 2021-22 के लिये नये आफिस बैरियर के नामों की घोषणा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नई टीम ट्रस्ट की नीतियों के अनुरूप तत्परता से कार्यरत रहेगी। इसके साथ ही वर्ष 2020-21 की टीम के कार्यों की भी सराहना की गई। मेजर जनरल एस के दत्त को चेयरमैन स्टैटिक्स कमेटी एनसीआर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही 2020-21 की टीम के प्रदर्शन की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए 2021-22 को अवेयरनैस प्रोग्राम का वर्ष घोषित किया गया है। ए के गौड़ को मैप कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, वे इससे पहले बीवाईएसटी मैंटर में काफी सराहनीय भूमिका निभा चुके हैं। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान व भारतीय बाल्वस प्रा0 लि0 के प्रबंध निदेशक जे पी मल्होत्रा को चेयरमैन मैंटर चैप्टर फरीदाबाद नियुक्त किया गया है। सुश्री शालिनी गुलाटी प्रोजैक्ट हैड बीवाईएसटी एनसीआर ने श्री मल्होत्रा को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी दूरदर्शी सोच व अनुभव का लाभ निश्चित रूप से बीवाईएसटी को और प्रभावी रूप से मिलेगा। उल्लेखनीय है बीवाईएसटी ने आंत्रेप्यूनरशिप के क्षेत्र में कई उपलब्धियां अर्जित की हैं। भूमि स्तर पर गुरू शिष्या परम्परा के अनुरूप बीवाईएसटी ने नये आयाम स्थापित किये और मैंटरशिप के माध्यम से नई प्रक्रिया को युवा वर्ग तक पहुंचाया।  सुश्री शालिनी गुलाटी ने विश्वास व्यक्त किया है कि नई नियुक्तियों से बीवाईएसटी व इससे जुड़े युवा उद्यमियों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। मींटिंग में सर्वश्री ए के गौड़, एस के दत्त, जे पी मल्होत्रा, सूरज सलूजा, सोम दास, कर्नल गोपाल सिंह, हर्ष मित्तल, हितेंद्र पुनियानी, एस के चौहान, एडवोकेट रंजना, चारू स्मिता, ज्योति नताशा, नारायणन, आई पी पोपली, कमल केशवानी, सुरेश गुप्ता सहित 53 मैंटर शामिल हुए। मेजर जनरल एस के दत्त ने घोषणा की कि बिजनेस आईडिया कान्टैस आयोजित किया जाएगा। श्री मल्होत्रा को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया व बीवाईएसटी न्यूज लैटर से संबंधित जिम्मेवारी भी सौंपी गई है।