(Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com
Mukhi Deepak/ Faridabad News, 2 July, 2019 : यूं तो हर शहर में खाने के कई ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन अगर आपको मॉडर्न फैसिलिटीज और खूबसूरत इंटीरियर वाले रेस्तरां में खाने का मजा लेना हो, फरीदाबाद में गुडगाँव और दिल्ली की तजऱ् पर नीलम रेलवे रोड की मैन सडक़ पर फ्रूट गार्डन में खुले बार्बीक्यू 29 रेस्टोरेंट ट्राई कर सकते हैं। यह एक शानदार रेस्टोरेंट है, फिर यहां खाने में तमाम कुजींस उपलब्ध हैं। जब से रेस्टोरेंट खुला है लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। इस रेस्टोरेंट में करीब 150 लोगों के बैठ कर खाने की व्यस्था है। रेस्टोरेंट के खुलते ही यहाँ आने वालों का तांता लग गया है। युवा पीढ़ी के लिए भी यह रेस्टोरेंट आकर्षण का केंद्र बना है। वहीं, महिलाओं व अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी इस रेस्टोरेंट में खाने का खूब आनंद आ रहा है। बार्बीक्यू 29 की खासियत यह है कि यहां बिना तले यानी आयल फ्री से बने व्यंजन परोसे जाते हैं, यहां वेज व नॉन वेज दोनों तरह के अनेकों व्यंजन हैं। रेस्टोरेंट की ख़ास बात है की बहुत कम रेट पर हाई क्वालिटी का बिना तेल का खाना और स्नैक्स उपलब्ध हैं। हर व्यंजन लाइव बनता है, यानी हर चीज़ बिलकुल ताज़ी और फ्रेश बनती है। यहां आने वाले लोग इस खाने का पूरा आनंद ले रहे हैं। बार्बीक्यू 29 में जाने वाले जो लोग इस तरह का खाना खाने दिल्ली या गुडगांव की तरफ रूख करते थे वह लोग अब यहां आ रहे हैं और खूब मज़े से लज़ीज़ स्नैक्स व भोजन खा रहे हैं। इस रेस्टोरेंट खाने के दाम भी बहुत काम रखे गए हैं ताकिं लोगों की जेब के मुताबिक लोग लजीज खाने का लुफ्त उठा सकें। इस रेस्टोरेंट में लंच मात्र 499 रुपये में वेज या नॉन वेज और डिनर में यानी रात को वेज 649 और नॉन वेज 699 रुपये में बुफे है। यानी कितना भी खायें और कोई भी अपनी मनपसंद डिश खाएं। वीक एन्ड यानी शनिवार-इतवार को प्रति प्लेट एक सौ रुपये जय़ादा रखे गए हैं। लेकिन ये भीं इतने वाजिब हैं की लोग वहां एडवांस में टेबल बुक करवा रहे हैं। बार्बीक्यू 29 रेस्टोरेंट में इंटीरियर इतना खूबसूरत करवाया गया है कि लोग वहां सेल्फी और फोटो भी बड़े चाव से खिचवा रहे हैं। अगर आप स्वादिष्ठ भोजन के याौकिन हैं तो बार्बीक्यू 29 रेस्टोरेंट जाना ना भूलें।