(Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com
Faridabad News, 31 July 2018 : दुनिया भर में हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर के स्वास्थय संगठन आम जनता को हेपेटाइटिस के रोकथाम एवं उपचार के प्रति प्रोत्साहित करते है| विश्व हेपेटाइटिस दिवस का इस साल का विषय 'Find the Missing millions - एलिमिनेट हेपेटाइटिस " रखा गया है| इसी उद्देशय को ध्यान में रखते हुए, मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद ने हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी की मुफ्त स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जिसमे तक़रीबन 600 लोगो ने अपनी जांच करवाई । फ्री स्क्रीनिंग के बाद हेपेटाइटिस अवेयरनेस टॉक का आयोजन किया गया था जिसमे डॉ. विशाल खुराना ने आम जनता को हेपेटाइटिस से जुड़ी जानका री दी । डॉ विशाल खुराना, वरिष्ठ गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट ने हेपेटाइटिस अवेयरनेस हेल्थ टॉक को सम्बोधित करते हुए बताया, "भारत में तक़रीबन तीन से चार फीसदी जनता हेपेटाइटिस बी संक्रमण से जूझ रही है| उन्होंने हेपेटाइटिस बी फैलने के प्रमुख कारण व उन्हें रोकने के उपाय लोगो को बताये जिसमे सबसे प्रमुख मां से बच्चे में वायरस का संचारित होना है| असुरक्षित सुइयों का इस्तेमाल, असुरक्षित यौन संबंध, असुरक्षित रक्त संक्रमण हेपेटाइटिस B एवं C के संचरण प्रमुख कारण है| हेपेटाइटिस A एवं E दूषित भोजन या पानी से फैलता है | डॉ विशाल के अनुसार कई मरीज़ों में बीमारी के कोई विशेष लक्षण नजर नहीं आता है| बीमारी के बढ़ने पर त्वचा का रंग पीला पड़ जाना, भूख न लगना, उल्टी आना, बुखार व थकान हो सकती है | ऐसी स्थिति में गैस्ट्रोएलट्रोलॉजिस्ट से परामर्श करना चाहिए क्यूंकि इस रोग में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है| मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग अपने मरीजों को एक व्यापक और अत्याधुनिक सेवा प्रदान करता है| हमारे यहाँ अनुभवी गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट, जीआई सर्जन, कुशल पैरामेडिकल स्टाफ, और प्रशिक्षित तकनीशियन शामिल है | गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग में लिवर, पैंक्रियास एवं पेट से जुड़े रोगो का इलाज किया जाता है। मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद में की विशिष्ट सेवाओं में ERCP, कैप्सूल एंडोस्कोपी तथा बड़ी एवं छोटी आँतों की विशेष जांच शामिल है|