(Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com
Bharat Darshan News, 4 January 2018 : पैसा सबकुछ तो नहीं होता है पर बहुत कुछ होता है। अमीर बनना किसका सपना नहीं होता है। इसके लिए दो चीजों का होना बहुत आवश्यक है एक आपकी मेहनत और दूसरी आपकी किस्मत। यह दोनों चीज़ आपको आगे तक लेकर जाती है और आपका हर सपना पूरा करती हैं। मेहनत तो हम सब खूब करते हैं पर किस्मत तो ऊपरवाले के हाथ होती है। परंतु आज हम आपसे एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल छोटा सा है पर हर धनी व्यक्ति ने इसे ज़रूर किया है और इसका फायदा उसे ज़रूर मिला है, तो आइए जानते हैं क्या है ये उपाय और कैसे करना है। दिन के ख़त्म होने के बाद जब आप सोने के लिए बिस्तर पर जाएं
तो अपना बटुआ या पर्स जो भी है उसे खोलें और उसमें रखे पैसों को गिनें।
अगर आपको मालूम है कि उसमें कितना पैसा है
फिर भी आप ये पूरी शिद्दत से करें।
पूरे नोट गिनने के बाद ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करें और खुद को धनवान मान कर सो जाएं।
ऐसा करने से आपका मनोबल बढेगा और आप अगली सुबह फिर से नए जोश और हिम्मत के साथ नई शुरुआत करेंगे ।
यह में ये सुनने और करने में अजीब लगेगा
1 हफ्ते ये बचपना कर के देखिये आप को आपकी उन्नति महसूस होगी ही होगी।