छात्रसंघ चुनाव में छात्राओं को मैदान में उतारेगी एबीवीपी: आदित्य बाली
(Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com Monday,08 October , 2018)
Faridabad News, 8 October 2018 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आदित्य बाली का कहना है की एबीवीपी छात्रसंघ चुनाव में छात्राओं को भी मैदान में उतारेगी ! छात्रसंग चुनाव में छात्राओं की अहम भूमिका रहेगी। एबीवीपी में छात्राओं को भी नेतृत्व करने का मौका देगी जिससे कॉलेज के प्रत्येक छात्रा का मनोबल बढेगा। एबीवीपी की मांग है कि प्रत्येक कॉलेज में वूमेन पीसीआर की तैनाती की जाए जिससे छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी न हो सके । एबीवीपी छात्रसंघ चुनाव में नारी सशक्तिकरण पर जोर देगी जिससे छात्राएं भी छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कॉलेज व समाज का नेतृत्व कर सकेंगी।
छात्रसंघ चुनाव में छात्राओं को मैदान में उतारेगी एबीवीपी: आदित्य बाली