अच्छी खबर : 1 जून से शुरू होगी जयपुर-उदयपुर फ्लाइट
(Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com Wednesday,23 May , 2018)
Jaipur News, 23 May 2018 : शहरवासियों की सुविधा से जुड़ी अच्छी खबर है। इंडिगो एयरलाइंस ने जयपुर से उदयपुर के लिए नई फ्लाइट उड़ाने की तैयारी पूरी कर ली है। एयरलाइन इस फ्लाइट्स का संचालन एक जून से शुरू करेगी। अभी उदयपुर के लिए तीन फ्लाइट संचालित हो रही हैं जिसमें से एक फ्लाइट जेट एयरवेज और 2 स्पाइसजेट की हैं। इसी तरह स्पाइसजेट एयरलाइंस जल्दी ही प्रदेश के पर्यटनस्थल जैसलमेर को एक नई फ्लाइट की सौगात दे सकती है। एयरलाइंस जून-जुलाई तक सूरत से जैसलमेर के लिए एक नई फ्लाइट का संचालन शुरू करने की योजना बना रहा है। जून या जुलाई में स्पाइसजेट सूरत एयरपोर्ट से जैसलमेर के लिए एक और नई फ्लाइट शुरू कर सकती है। एयलाइंस के अनुसार जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। जैसलमेर के लिए इस नई कनेक्टिविटी को उड़ान स्कीम (आरसीएस) के तहत शुरू किया जाना है। पिछले साल जुलाई में जूम एयर ने जैसलमेर के लिए नई फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन यह फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी थी। अब स्पाइसजेट प्रबंधन उड़ान स्कीम के तहत इसे शुरू करने जा रही है। गौरतलब है कि स्पाइसजेट एयरलाइंस जल्दी ही 55 नए एयरक्राफ्ट खरीदेगी।
अच्छी खबर : 1 जून से शुरू होगी जयपुर-उदयपुर फ्लाइट