रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के शुभम  ने शूटिंग में दो कांस्य पदक जीते
GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
Breaking News :

FARIDABAD

रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के शुभम  ने शूटिंग में दो कांस्य पदक जीते
(Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com Tuesday,31 January , 2023)

Faridabad News, 31 January 2023 (bharatdarshannews.com) : भोपाल में आयोजित 65वी राष्ट्रीय स्तरीय  शूटिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद शहर के शुभम वशिष्ट ने दो कांस्य पदक प्राप्त किए । शुभम रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एम बी ए . प्रथम वर्ष के छात्र हैं । प्रतियोगिता में  देश भर से विभिन्न  शहरों के बहुत से प्रतिभाशाली खिलाडी शामिल हुए । उन सभी में  से शुभम वशिष्ट ने यह पदक  १० मीटर एयर पिस्तौल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल  खेल के दौरान जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की  । रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉण् राजेश तिवारी ने इस खेल स्पर्धा में शुभम को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अनिल प्रताप सिंहए प्रशासक रावल इंस्टीट्यूशंस ने खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने में शुभम के प्रयासों की सराहना की और अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के शुभम  ने शूटिंग में दो कांस्य पदक जीते