वैध हथियार सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार
(Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com Tuesday,31 January , 2023)
आरोपी के खिलाफ पलवल और झज्जर में चोरी के काफी मामले है दर्ज
Faridabad News, 31 January 2023 (bharatdarshannews.com) : डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेन्द्र (32) है आरोपी पलवल जिले के गांव रजपुरा का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से वर्धमान मॉल ओल्ड फरीदाबाद से रात करीब 9.00 बजे काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी से पिस्तोल के सम्बंध में लाईसेंस मांगा गया तो आरोपी पेश नही कर पाया। आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी देसी कट्टे और जिंदा रोंद को बीसरु के अरसद से 2000/-रु में खरीद कर लाया था। अरसद पुलिस एनकाउंटर में 3/4 साल पहले मारा गया है। आरोपी पर झज्जर और पलवल जिले में काफी चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
पुलिस प्रवक्ता।
वैध हथियार सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार