5.353 किलोग्राम गांजे सहित दो आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
Breaking News :

FARIDABAD

5.353 किलोग्राम गांजे सहित दो आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
(Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com Tuesday,31 January , 2023)

Faridabad News, 31 January 2023 (bharatdarshannews.com) : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी की टीम ने अवैध गांजा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों में टुनटुन राय और संतोष कुमार का नाम शामिल है। दोनो आरोपी मूल रुप से बिहार के पटना जिले के गांव नया टोला राघोपुर के तथा वर्तमान में पलवल जिले के कैलाश नगर में रहते है। दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीकरी पुलिस चौकी के पास मथुरा हाईवे से आरोपियो को गांजे सहित काबू कर लिया। आरोपियो के कब्जे से 5.353 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछता शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खुद गांजा पीता है। अधिक पैस कमाने के लालच में आकर गांजा बेचता है। आरोपी अपने गांव गए हुए थे। रास्ते में किसी अंजान व्यक्ति से 15000/-रु में गांजा खरीद कर लाया था। आरोपी टुनटुन आरोपी संतोष कुमार को गांव से 5000/-रु में गांजा बेचने के लिए साथ लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

 

पुलिस प्रवक्ता।

5.353 किलोग्राम गांजे सहित दो आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल