क्राइम ब्रांच 85 ने चोरी के मुकदमे में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 मोटरसाइकिल, 1 सिलेंडर, 11700 रुपए नगद बरामद
GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
Breaking News :

FARIDABAD

क्राइम ब्रांच 85 ने चोरी के मुकदमे में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 मोटरसाइकिल, 1 सिलेंडर, 11700 रुपए नगद बरामद
(Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com Thursday,22 September , 2022)

Faridabad News, 22 September 2022 (bharatdarshannews.com) : डीसीपी सेंट्रल मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंद्र सिंह की टीम ने चोरी के 5 मुकदमों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इशांत उर्फ ईशु, नौशाद, रोहित तथा हिमांशु का नाम शामिल है। सभी आरोपी दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर एरिया में बुध विहार के रहने वाले हैं। आरोपी निशांत तथा नौशाद चोरी की इन वारदातों के मुख्य आरोपी है। आरोपी इशांत के खिलाफ चोरी के 7 तथा नौशाद के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं और दोनों आरोपी कई बार जेल की सजा काट चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद में चोरी की धाराओं के तहत 5 मुकदमे दर्ज है जिसमें आरोपियों ने 4 मोटरसाइकिल तथा नकदी चोरी की थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी इशांत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ करने पर आरोपी ने उसके द्वारा पूर्व में की गई चोरियों के बारे में पुलिस को बताया और इसमें शामिल अपने साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके पश्चात आरोपी के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपियों की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष है। आरोपी  नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर के पास रहते हैं इसलिए फरीदाबाद में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली फरार हो जाते हैं। आरोपी गलियों में आवारा घूमकर घरों तथा वाहनों की रेकी करते हैं तथा मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें चोरी के अन्य मुकदमों में आरोपियों से पूछताछ करके बरामदगी की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता।

क्राइम ब्रांच 85 ने चोरी के मुकदमे में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 मोटरसाइकिल, 1 सिलेंडर, 11700 रुपए नगद बरामद