कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई पंडित टिप्पर चंद शर्मा ने लोहड़ी कार्यक्रम में की शिरकत
(Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com Friday,15 January , 2021)
Faridabad News, 15 January 2021 (bharatdarshannews.com) : बल्लबगढ़ बीजेपी के कार्यकर्ता व वार्ड नंबर 39 के भावी उम्मीदवार सोनू ठुकराल द्वारा सैक्टर-11 मिलन प्लाजा में लोहड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई पंडित टिप्पर चंद शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। पंडित टिप्पर चंद शर्मा इस मौके पर सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी व आशीर्वाद दिया। सोनू ठुकराल द्वारा अपनी बेटी सुरभि ठुकराल को लेकर दिनांक 13 जनवरी को यह लोहड़ी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर सोनू ठकूराल के परिवार के सदस्यों में उनकी माता, श्रीमती कृष्णा ठुकराल, रितु ठुकराल रोशन लाल आहूजा, तिलक राज अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, मोहित ठुकराल, गौरव ठुकराल, कीर्ति ठुकराल, यशवी ठुकराल आदि लोग मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई पंडित टिप्पर चंद शर्मा ने लोहड़ी कार्यक्रम में की शिरकत